Suresh Raina takes a stunning one-hand catch in Ranji Trophy 2018. Suresh Raina is well known for his fielding skills and the 31-year-old stunned everyone on Tuesday with his stellar effort in the match between Uttar Pradesh and Odisha. Raina, who is playing for Uttar Pradesh in the ongoing competition, pulled off a sharp one-handed catch at first slip to dismiss Sujit Lenka in the 67th over of the match.
सुरेश रैना ने लिए ये नामुमकिन कैच, बल्लेबाज़ भी रह गया सन्न | टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों में शुमार बाये हाथ के सुरेश रैना आज भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन लगता है उनकी चुस्ती और फुर्ती में कोई कमी नहीं आयी है. आपको बता दें, उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए सुरेश रैना ने ओडीशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में एक ऐसा कैच लिया है जिसको देखने के बाद आपको भी अंदाजा हो जाएगा कि फील्डिंग के मामले में अब भी वाकई इस खिलाड़ी का कोई जोड़ नहीं है |
#SureshRaina #Cricket #Ranjitrophy